सीएमएचओ एवं एसडीएम के संयुक्त भ्रमण पर अनुपस्थित मिले डाक्टर
शिवपुरी जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने के उददेश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन तथा एसडीएम अंकुर गुप्ता ने सिविल सर्जन डॉ.आर.के.चौधरी के साथ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें अनुपस्थित मिले चिकित्सकों को चेतावनी पत्र दिए गए वहीं वार्ड वाय को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
सिविल सर्जन डॉ.आर.के.चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनसेवा योजना के अंतर्गत जिला अस्पताल शिवपुरी में रोगियों को दी जा रहीं सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा
लेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, एसडीएम शिवपुरी अंकुर गुप्ता पहुंचे। जिनके द्वारा जिला अस्पताल के ओपीडी, आयुष चिकित्सालय, भर्ती वार्ड, स्वास्थ्य संवाद केन्द्र, आयुषमान सेंटर का निरीक्षण किया और इस दौरान चिकित्सकों, कर्मचारियों और
अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
डॉ.चौधरी ने बताया कि अधिकारी गण के निरीक्षण के दौरान दंत रोग संविदा चिकित्सक डॉ.गरिमा सिंह, डॉ.गोविंद रावत, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अभिषेक गोयल, नेत्र रोग
विशेषज्ञ डॉ.गिरीश चतुर्वेदी, मेडीसिन चिकित्सक विवेक विमल को अनुपस्थित मिलने पर चेतावनी पत्र जारी किया गया है, वहीं सोम शर्मा आउटसोर्स पर पदस्थ वार्ड वाय को बिना यूनिफार्म के उपस्थित मिलने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों को सिविल सर्जन की टीप के साथ वस्तुस्थिति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।