शिवपुरी। जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले में ग्राम पंचायतों के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए निकाली गई राशि का उपयोग नहीं करने एवं वसूली राशि जमा करने के निर्देशों का पालन न करने पर दो सचिवों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा की गई कार्रवाई में पिछोर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सुजावनी के सचिव विक्रम महते को निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह ग्राम
पंचायत बाहंगा के तत्कालीन सचिव सुरेश धाकड़ के विरूद्ध भी 5 लाख 85 हजार 300 रुपये का वसूली आदेश जारी किया गया था लेकिन राशि जमा करने पर निलंबित कर दिया गया है। जिले में पंचायत की राशि निकालने वाले सचिवों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।