करैरा।अवैध रेत खनन परिवहन की धरपकड अभियान के तहत पुलिस ने रेत का अबैध परिवहन करते हुए दो ट्रेक्टर ट्रालियों को जप्त किया है।
थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिल्लारपुर हाईवे तरफ से दो ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत भरे हुऐ टीला तिराहा तरफ आ रहे है उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा दविश दी गई तो एक नीले रंग का पावरट्रेक ट्रेक्टर विना
नम्वर जिसकी ट्राली मे फट्टा लग कर ऊपर तक रेत भरी थी एवं दूसरा लाल रंग 855 स्वराज ट्रेक्टर जिसकी ट्राली मे फट्टा लग कर ऊपर तक रेत भरी हुई थी उक्त दौनो ट्रेक्टरो को रोक कर
उनके चालक श्रीराम रावत, अतेन्द्र रावत निवासी ग्राम दौनी से ट्रेक्टर की ट्रालियो मे भरी हुई रेत के संबंध मे रॉयल्टी चाही गई जो नही होना बताये।
उपरोक्त दौनो ट्रेक्टर ट्रालियो को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। इस क़र्रवाई प्रभारी करैरा निरीक्षक सुरेश शर्मा, उनि कुलदीप सिह आर 724 दीपेन्द्र,आर 165 गोविन्द रावत, आर 696 सोनू पांडेय की महत्वपूर्ण , भूमिका रही है ।