तीस हजार रुपये मासिक वेतन पाने वाली पुलिस हाउसिंग की सब इंजीनियर निकली करोड़पति, तीन ठिकानों पर कार्रवाई

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर आज पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में संविदा पर पदस्थ सब इंजीनियर (प्रभारी सहायक यंत्री) सुश्री हेमा मीणा के ठिकानों पर कार्रवाई की है, लोकायुक्त ने मीणा के भोपाल और रायसेन के तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा, शुरूआती जाँच में सब इंजीनियर हेमा मीणा के पास कई मकान, कृषि भूमि, फॉर्म हॉउस, बड़े बड़े कृषि उपकरण मिले हैं , अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति मिल सकती है।

लोकायुक्त पुलिस भोपाल से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में पदस्थ सब इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा प्रभारी सहायक यंत्री हैं, उनके खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की

जांच में पुलिस को अनुपातहीन संपत्ति होने का पता चला जिसके आधार पर लोकायुक्त पुलिस भोपाल की अलग अलग टीमों ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल मनु व्यास के मार्गदर्शन में और उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संजय शुक्ला के निर्देशन में बिलखिरिया स्थित आवास सहित तीन स्थानों पर छापा मार कार्रवाई शुरू की।

लोकायुक्त की टीमें हेमा मीणा के भोपाल, रायसेन और विदिशा स्थित ठिकानों जिनमें आवास और फॉर्म हाउस शामिल हैं सुबह 6 बजे पहुँच गई, लोकायुक्त पुलिस को सामने देखकर वहां हडकंप मच गया, पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की जिसमें जैसे जैसे उसने दस्तावेज चैक करना शुरू किये उसके होश उड़ गए।

शुरूआती जांच में लोकायुक्त टीम ने पाया गया कि सुश्री हेमा मीणा द्वारा अपने पिता रामस्वरूप मीणा के नाम पर ग्राम बिलखिरिया भोपाल में 20000 वर्ग फिट भूमि क्रय कर उस पर लगभग एक करोड़ मूल्य का भवन निर्माण किया एवं भोपाल रायसेन एवं विदिशा में विभिन्न गांव में कृषि भूमि आदि क्रय की, साथ ही हेमा मीणा द्वारा हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि उपकरण क्रय किया।

सब इंजीनियर सुश्री हेमा मीणा द्वारा संपत्तियों एवं अन्य मदों में किया गया व्यय उसे प्राप्त वैध आय से दो सौ बत्तीस प्रतिशत अधिक होना पाया गया , अधिकारियों के मुताबिक हेमा मीणा का वर्तमान में मासिक वेतन लगभग 30,000/- रुपये है, सूत्रों पर भरोसा करें तो अभी तक 5 से 7 करोड़ रुपये की संपत्ति सामने आई है जिसके कई करोड़ में होने का अनुमान लगाया जा रहा है, सर्च की कार्यवाही जारी है।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!