करेरा। हनुमान मंदिर, ग्राम झंडा में वृंदावन के प्रसिद्ध कथा व्यास डॉ श्याम सुंदर पाराशर द्वारा श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कल 6 मई से 12 मई क्षेत्र की जनता को श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराएंगे।
कथा पारीक्षत कृपाल सिंह तोमर ने बताया कि कल 6 मई शनिवार को प्रातः 9: बजे सद्गुरु चेतन देव कुटिया से कथा स्थल हनुमान मंदिर के लिए
कलश यात्रा निकाली जाएगी,तथा कल 6 मई को ही साय 3:00 से 7:00 बजे तक भागवत महात्म की कथा होगी। देश के जाने-माने कथा व्यास डॉ श्याम सुंदर पाराशर वृंदावन धाम द्वारा कथा कही जाएगी।
7 मई रविवार को भीष्म स्तुति परीक्षित जन्म, 8 मई सोमवार को सती चरित्र,ध्रुव चरित्र ,9 मई मंगलवार को राम कथा,कृष्ण जन्म, नंद महोत्सव,10 मई बुधवार को माखन चोरी लीला, गोवर्धन पूजा, 11 मई गुरुवार को महारास
रुक्मणी विवाह, 12 मई शुक्रवार को सुदामा चरित्र,भागवत सार, कथा विश्राम एवं 13 मई 2023 शनिवार को हवन पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन होगा। कथा प्रतिदिन 3:00 से 7:00 बजे तक कहीं जाएगी।भागवत कथा में संत श्री रामेश्वर दास शास्त्री जी अयोध्या धाम, संत धीरेशानंद जी सरस्वती महाराज मंदसौर, महंत श्री गिरिराज जी बांकड़े धाम शिवपुरी एवं पंडित महेश शास्त्री जी कुल पुरोहित की उपस्थिति में भागवत कथा कार्यक्रम संपन्न होगा। पारीछत ठाकुर कृपाल सिंह ने आसपास क्षेत्र के सभी भक्तजनों ग्रामीण भाई बहनों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कथा का लाभ लें। ग्रामीण क्षेत्र की यह पहली कथा है जिसमें व्यापक व्यवस्था की गई है ।