करैरा।अनुबिभागीय अधिकारी राजस्व दिनेश चंद शुक्ला ने कमल किशोर पांडेल पटवारी ग्राम कूढ तहसील करैरा को शासन निर्देशों एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों की अवहेलना करने तथा ओला पीड़ित हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध न कराने एवं शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार तहसीलदार करैरा द्वारा पत्र क्रमांक आठका०/पट०स्था0/2023/315 दिनांक 03/5/23 से अवगत कराया गया है कि गाम कूड में दिनांक 21 / 3 / 23 को हुई असामयिक ओलावृष्टि / वर्षा से हुये नुकसान से 9397984 रूपये की राशि स्वीकृत की गई थी
जिसमें से पटवारी ग्राम कूढ कमल किशोर पांडेल द्वारा दिनांक 02/5/23 तक केवल 6944135/- की राशि 370 हितग्राहियों के ही भुगतान पत्रक पेश किये हैं तथा 2430489 /- राशि के 126 हितग्राहियों को भुगतान हेतु शेष हैं।
ओलावृष्टि को 40 दिवस से अधिक समय व्यतीत हो चुका है। संबंधित को तहसीलदार करैरा एवं एसडीएम द्वारा बैठक में एवं समय-समय पर हितग्राहियों को तत्काल सहायता राशि उलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।
उक्त पटवारी को म०प्र०सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के उपनियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय करैरा रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी ।