शिवपुरी। जितेंद्र कुमार राजे की पटवारी पद पर नियुक्ति की गई है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने सोमवार को आयोजित बैठक में जितेंद्र को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया। जितेंद्र को पटवारी के पद पर पिछोर में नियुक्त किया गया है। जहां उन्होंने ज्वाइन भी कर लिया है।
जितेंद्र ने बताया कि उनके पिताजी भू अभिलेख शाखा में पदस्थ थे, जिनका अक्टूबर 2022 में निधन हो गया।
इसके बाद जितेंद्र ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। उनके आवेदन पर विचार करते हुए उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी गई है और इस सोमवार को उन्हें कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने अनुकंपा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।