शिवपुरी। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी दिवस को उत्सव के रूप में राज्य, जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 02 मई को आयोजित किया जाना है।
लाडली लक्ष्मी उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम मानव भवन में आयोजित होगा जहां लाडली बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा और राज्यस्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में 2 मई को मुख्यमंत्री निवास पर दोपहर 12 बजे से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। जिसका सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में किया जाएगा।
जिला, नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत स्तर के स्थानीय कार्यक्रम के आयोजन उपरांत समस्त प्रतिभागी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से वेबकास्ट के माध्यम से सम्मिलित होंगे। प्रतिभागी स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, लाड़ली बालिका एवं उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्य लाड़ली बालिकाऐं होंगी। प्रत्येक स्तर पर कार्यक्रम का संचालन लाड़ली बालिका द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम में कन्या पूजन, दीप प्रजज्वलन, लाड़ली बालिका (स्कूल / महाविद्यालय में प्रवेशित) द्वारा उद्बोधन अपराजिता अंतर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान, लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान
, लाड़ली लक्ष्मी बालिका को आश्वासन प्रमाण पत्र का वितरण, लाड़ली लक्ष्मी क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा क्लब की गतिविधियों के संबंध में अनुभव साझा, लाड़ली बालिकाओं द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन (संगीत, नृत्य, अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां आदि ), सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाड़ली बालिकाओं द्वारा प्रस्तुति, स्वल्पाहार / भोजन किया जाएगा।