केंद्रीय विद्यालय करेरा के छात्रों को जिला न्यायाधीश ने दी कानून की जानकारी

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा। केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी करेरा में आयोजित “विधिक साक्षरता शिविर” में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा समिति देवीलाल सोनिया ने छात्र छात्राओं को विधिक सम्मत जानकारी से अवगत कराया;उन्होंने छात्र छात्राओं को गंभीर अपराध, लैंगिक अपराध, बाल विवाह, दहेज कानून, पास्को एक्ट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की और गुड टच एवं बैड टच को पहचानने की समझ विकसित करने की सलाह देते हुए स्वयं का शोषण होने के विरुद्ध प्रतिकार करने के प्रति जागरूक भी किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. दर्शन लाल मीना द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत बैज एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया तत्पश्चात सोनिया जी के कर कमलों द्वारा केंद्रीय विद्यालय संगठन की रीजनल एवं नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2022 के प्रतिभागी खिलाड़ी छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया ।


विद्यालय के खेल शिक्षक धर्मेश चौरसिया द्वारा बताया गया कि रीजनल स्पोर्ट्स मीट में 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की थी जिसमें विद्यालय की खो-खो बॉयज अंडर 14 टीम विजेता, बॉयज अंडर 17 टीम उपविजेता, गर्ल्स अंडर 17 टीम उपविजेता फुटबॉल बॉयज अंडर 14 टीम कांस्य पदक विजेता रही थी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में एथलेटिक्स, योग, बैडमिंटन, शतरंज, स्केटिंग आदि में भी खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की थी।

रीजनल स्पोर्ट्स मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय के 22 खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए किया गया था ,जिसमें अनुराग परिहार द्वारा लॉन्ग जंप में ब्रोंज मेडल एवं सक्षम गुप्ता द्वारा योग में ब्रॉन्ज मेडल के साथ क्रमशः 5000 एवं 2000 का नगद पुरस्कार भी प्राप्त किया था।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठतम शिक्षिका सुश्री शिखा सक्सेना द्वारा आभार व्यक्त किया गया, मंच संचालन श्रीमती दीप्ति झा द्वारा किया गया ;इस अवसर पर न्यायालय विधिक सेवा समिति से रविंद्र रजक के साथ विद्यालय के सभी गणमान्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!