करैरा। केंद्रीय विद्यालय आइटीबीपी करेरा में गत 3 दिनों से चल रहे चिल्ड्रन स्पोर्ट्स फेस्टिवल का समापन समारोह पूर्वक किया गया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माननीय सुरिंदर खत्री (डी.आई.जी.) आरटीसी आइटीबीपी करेरा ने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल मैच की शुरुआत हेतु टॉस कराया और मैच की औपचारिकताएं पूर्ण करने की अनुमति प्रदान की।
ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली द्वारा विद्यालय में दिनांक 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक तीन दिवसीय चिल्ड्रन स्पोर्ट्स फेस्टिवल आयोजित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके अंतर्गत प्राइमरी कक्षाओं में लूडो, कैरम एवं डोजबॉल खेलों का आयोजन के साथ-साथ सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में 100 मीटर दौड़ ,लंबी कूद, खो- खो एवं फुटबॉल आदि खेलों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दर्शन लाल मीना के कुशल मार्गदर्शन एवं खेल शिक्षक श्री धर्मेश चौरसिया के निर्देशन में तीन दिवसीय चिल्ड्रन स्पोर्ट्स फेस्टिवल कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय सुरिंदर खत्री जी के कर कमलों द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल्स प्रदान किए गए, इसके साथ ही गत केंद्रीय विद्यालय संगठन नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2022 में विद्यालय के छात्र अनुराग परिहार द्वारा लंबी कूद में कांस्य पदक एवं सक्षम गुप्ता द्वारा योग में कांस्य पदक प्राप्त करने पर केवीएस द्वारा क्रमशः 5000 एवं 2000 राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को दो बैडमिंटन रैकेट एवं शटल कॉक देकर उन्हें इसी प्रकार खेलकूद में और भी अधिक उपलब्धियां प्राप्त करने का आशीर्वचन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत सुश्री सिखा सक्सेना मन्च संचालन श्रीमती दीप्ति झा एवं इवैंट संपन्न कराने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।