करैरा।भारत तिब्बत सीमा पुलिस आरटीसी करेरा, मध्यप्रदेश में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे 275 सिपाही रिक्रूट के लिए 1500 मीटर की इंटर प्लाटून दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन उपमहानिरीक्षक
सुरिंदर खत्री के दिशा निर्देशन में आयोजित करवाया गया l
इस प्रतियोगिता में संस्थान में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के अलग-अलग बैचों में से 12 सर्वश्रेष्ट प्रतिभागियों ने भाग लिया l
इस प्रतियोगिता में 4 मिनट 54 सेकंड में 1500 मीटर दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान कांस्टेबल रिक्रूट राजेश कुमार ने हासिल किया। कांस्टेबल रिक्रूट सौरव द्वितीय स्थान पर तथा कॉन्स्टेबल रिक्रूट दीपक तृतीय स्थान पर रहे l
प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूटों को उपमहानिरीक्षक सुरिंदर खत्री द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत क्रिया तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सिपाही रिक्रूट राम नरेश को ट्रॉफी प्रदान की l इस दौड़ में बल में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे राजकीय कॉलेज, करेरा के एन. एस. एस. के 3 छात्रों ने भी भाग लिया l उपमहानिरीक्षक ने इन 3 छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल ऊंचा किया l अपने संक्षिप्त भाषण में सुरिंदर खत्री ने अवगत करवाया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल के प्रति आम लोगों के रुझान को बढ़ाना तथा प्रतियोगिता की भावना को और अधिक प्रबल करना है l इस प्रकार के आयोजन से प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के मानसिक तनाव को दूर किया जाता है तथा उनमें टीम भावना को भी जागृत किया जाता है l अगले सप्ताह में 3000 मीटर की दौड़ करायी जायेगी ।