करेरा। प्रदेश सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालयों पर पेयजल हेतु लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी बनाई जा रही है।उसी के तहत शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुशवाहपुरा ग्राम पंचायत बेरखेड़ा विकास खंड नरवर में पानी की टंकी किचन सेट के ऊपर ही बना दी गई थी।
गुणवत्तापूर्ण काम ना होने के कारण उक्त पानी की टंकी भरभरा कर मय छत के धरा साही हो गई। इससे विद्यालय के किचन में रखी गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा सहित अन्य खाद्य सामग्री का नुकसान हो गया है।
उल्लेखनीय है की पानी की टंकी विद्यालय के ऊपर ना बनाए जाने के निर्देश थे। परंतु ठेकेदार द्वारा सामग्री बचाने के उद्देश्य से नीचे से पिलर न बनाते हुए सीधे छतों पर टंकी बना दी गई थी। इसी के कारण पिछले वर्ष भी शासकीय माध्यमिक विद्यालय कलोथरा (करैरा) में भी विद्यालय भवन टंकी के सहित भरभरा कर गिर गई थी। जिससे लाखो रुपए का भवन भी गिर गया था। इसी तरह आज प्राथमिक विद्यालय कुशवाह पुरा की किचिन सेट गिर गई।
अच्छी बात यह रही कि जिस वक्त पानी की टंकी गिरी उस वक्त किचन के अंदर कोई नहीं था, अन्यथा बड़ी जनहानि भी हो सकती थी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने मांग की है की पानी की टंकी के कारण हमारे विद्यालय का किचन सेट भी गिर गया है इसलिए पानी की टंकी के साथ नया किचन सेट का निर्माण भी अतिशीघ्र जल जीवन मिशन द्वारा बनवाया जाए।