करैरा। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साध्वी ऋतंभरा के द्वारा करेरा में 27 अप्रैल से भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा। अभी करेरा में भागवत कथा की तैयारियां की जा रही हैं।
इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया करेरा पहुंचे और उन्होंने वहां कथा स्थल का मौका मुआयना किया।
कथा स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मौके पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व पूर्व विधायक करैरा जसवंत जाटव,भाजपा नेता डॉ. अरविंद वेडर, संदीप माहेश्वरी उपस्थित रहे। साथ ही शहर के एवं विधानसभा क्षेत्र करैरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।