शिवपुरी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला पुरातत्व संस्कृति एवं पर्यटन परिषद द्वारा होमस्टे संबंधित कार्यशाला का आयोजन 19 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय सभागार में संपन्न किया गया। यह कार्यशाला कलेक्टर रविंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आरंभ हुई।
इस कार्यशाला में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड होमस्टे प्रोजेक्ट संबंधी अधिकारी प्रशांत छिरोल्या सलाहकार(कौशल) व अमित सिंह सलाहकार (प्रशिक्षण भी शामिल रहे। इन्होंने होमस्टे योजना के संबंध में विस्तार से उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी दी।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पर्यटन बहुत तेजी से विकसित होने वाला सेक्टर है।
आज पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए नवाचार भी हो रहे हैं। होमस्टे में घर को आप होटल की तरह विकसित कर सकते हैं इससे ना केवल पर्यटक को एक अलग वातावरण मिलेगा बल्कि यह आर्थिक लाभ भी दिलाएगा। शिवपुरी पर्यटन की दृष्टि से एक समृद्ध स्थल है यहां प्रशासन और शिवपुरी के लोग मिलकर शिवपुरी को एक अच्छा और सुरक्षित पर्यटन स्थल बना सकते हैं। बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी अपने सवाल पूछे और होमस्टे की प्रक्रिया को जाना।
जिले में पहले से स्थापित होमस्टे स्वामियों को एवं भविष्य में होमस्टे बनाने की योजना रखने वाले लोगों को इस कार्यशाला में मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया था और उन्हें किस प्रकार अपने होमस्टे को मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के साथ रजिस्टर करना है इसकी जानकारी टूरिज्म बोर्ड की टीम द्वारा साझा की गई। टूरिंग बोर्ड की टीम ने बताया कि टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर होम स्टे के लिए पंजीयन करा सकते हैं। इसमें प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसके अलावा जिले में डीएटीसीसी के कार्यालय में भी संपर्क करके इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
ग्राम हातोद में ग्रेवाल दंपत्ति द्वारा होमस्टे तैयार किया गया है। जहां पर्यटक भी आना शुरू हो गए हैं। कार्यशाला के दौरान उन्होंने भी अपने अनुभव साझा किये और बताया कि होम स्टे किस प्रकार पर्यटक के लिए एक अच्छा अनुभव बन रहा है।