शिवपुरी।अमर शहीद तात्या टोपे बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद मेला में कार्यक्रम स्थल पर भ्रमण करने आए दिव्यांग दिनेश प्रजापति को मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा ट्रायसाईकिल प्रदाय की गई।
दिव्यांग का शिवपुरी में मेला भ्रमण सार्थक रहा। दिव्यांग दिनेश का शिवपुरी आना सार्थक रहा। वह यहां से वापस अपने घर ट्राईसाईकिल के साथ पहुंचे।
तहसील बैराड़ के ग्राम कालामड़ निवासी दिव्यांग दिनेश प्रजापति आज शिवपुरी में आयोजित अमर शहीद तात्याप टोपे बलिदान दिवस मेला स्थल पर भ्रमण करते हुये आये। उसकी आवश्यतकता को देखते हुये सामाजिक न्याय विभाग के
उपसंचालक महेन्द्र कुमार जैन ने उसका परीक्षण कराया और तत्काल दिनेश को ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। दिव्यांग दिनेश को आज ही ट्राईसाईकिल मिली। समय पर अपने निवास बैराड़ के लिये रवाना होते हुये दिनेश को बहुत खुशी हुई।