शिवपुरी। संस्कृति विभाग, स्वराज संस्थान संचालनालय एवं जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर 18 एवं 19 अप्रैल को शहीद मेला का आयोजन राजेश्वरी रोड़ स्थित तात्याटोपे समाधि स्थल पर किया जाएगा।
18 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 7.30 बजे स्वराज संस्थान भोपाल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम किए जायेंगे। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें 18 अप्रैल को भोपाल की सुश्री सुहासिनी जोशी एवं उनके दल द्वारा देशभक्ति गीत तथा 19 अप्रैल को विदिशा के परमानंद केवट एवं उनके दल द्वारा लोक गीत एवं लोक नृत्य के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
तात्याटोपे शहीद मेले में आयोजित इन कार्यक्रमों में जिला प्रशासन द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की है कि वह अपने निकट संबंधी, मित्रजन एवं परिवारजनों के साथ महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं देशभक्ति तथा लोकरंग के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पधारें।
शहीद मेले में लगाई जाएगी प्रदर्शनी
अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी।