करैरा। जिन स्कूलो की मान्यता बीआरसीसी की अनुशंसा पर होती हो और उन्ही स्कूलो की वेवसाइड की जानकारी जब बीआरसीसी को न हो तो भला हाल ही में प्राइवेट स्कूलों के लिए किताबे ड्रेस आदि के लिए जारी कलेक्टर के आदेश का पालन कैसे होगा। क्यो की कलेक्टर के आदेश में स्पष्ट लिखा है कि प्रत्येक कक्षा के किए अनिवार्य पुस्तको की सूची स्कूल की वेवसाइड पर अपलोड करना है, और मान्यता नियमो के अनुशार स्कूल की अपनी वेवसाइड होना अनिवार्य है।
स्कूलो की मान्यता देते समय जिम्मेदारों की आखों पर पट्टी कैसे बंध जाती है यह वो खुद व स्कूल संचालक अच्छे से जानते है। निर्धारित शर्तो को पूरा न करने बाले स्कूलो को भी मान्यता दे दी जाती है चाहे वह
स्कूल खुद के रिहायसी घर में संचालित हो या किराए के दो कमरों में। मान्यता के लिए व कायदा दस्तावेज तैयार होते है निरीक्षण भी होता है जो हकीकत से कही जुदा होता है। जब कलेक्टर के जारी आदेश में लिखा है कि मान्यता नियमो के अनुशार प्राइवेट स्कूलों की अपनी निजी वेवसाइड होना अनिवार्य है तो साबल यह कि जब वेवसाइड नही थी तो भला इन स्कूलों को मान्यता के लिए जिम्मेदारों ने अनुशंसा कैसे कर दी।
करेरा में संचालित प्राइवेट स्कूलों की लंबी सूची है। जब कलेक्टर के दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश क्रमांक 830 दिनांक 13 अप्रैल को जारी किया जिसमें वेवसाइड होने और उस पर पुस्तको की सूची अपलोड करने का लिखा तो करैरा बीआरसीसी से यह जानकारी चाही के करेरा में ऐसे कितने स्कूल है जिनकी वेवसाइड है तो बीआरसीसी यह जानकारी नही दे सके।साबल यह कि जब मान्यता के लिए यह जरूरी है तो भला मान्यता की अनुशंसा के समय उन्होंने यह क्यो नही देखा,क्या यह जानकारी संधारित करना आवश्यक नही था।जब जिम्मेदारो के पास यह जानकारी ही नही है तो भला वह कसे मॉनिटरिंग करेंगे की स्कूलो ने कलेक्टर के आदेश का पालन कैसे किया पुस्तको की सूची अपलोड की अथवा नही की। कलेक्टर को इस पर भी संज्ञान लेना चाहिए कि आखिर मान्यता के समय जिम्मेदारों ने यह क्यो नही देखा और किस आधार पर मान्यता के लिए अनुशंसा कर दी। हालांकि अभी यह तो एक नियम हुआ मान्यता संबंधी नियमो की पड़ताल की जाए तो अनेक स्कूलो की मान्यताओं और उनकी अनुशंसा करने बालो पर कई साबल खड़े हो जाएंगे
इनका कहना है
जिन स्कूलों की वेवसाइड है उनकी सूची बन रही है जैसे ही बन जाएगी बता दिया जाएगा -विनोद तिवारी BRCC जनपद शिक्षा केन्द्र करैरा