करैरा।भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रशिक्षण संस्थान, आरटीसी करेरा, (मध्यप्रदेश) में संस्थान प्रमुख सुरिंदर खत्री, उप महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में
सिपाही जीडी 483 वे बैच के रिक्रूटो के लिए इंटर प्लाटून स्तरीय 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का फाइनल आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 प्लाटूनों के प्रशिक्षणार्थियों ने
भाग लिया जिसमें सिपाही रिक्रूट नईम राणा 2.12 मिनट के साथ प्रथम, सिपाही रिक्रूट राजेश कुमार 2.21 मिनट के साथ द्वितीय तथा सिपाही रिक्रूट सौरभ 2.22 मिनट के साथ तृतीय स्थान पर रहे। दिनेश नेगी, उप सेनानी द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले परीक्षार्थियों को मेडल से नवाजा गया
तथा प्रथम स्थान पर रहे सिपाही रिक्रूट नईम राणा को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर मनीष कुमार गौतम, उप सेनानी, राज कुमार निरंकारी, सहायक सेनानी, शिवचरण सहायक सेनानी, चंद्र शेखर पांडे, सहायक सेनानी के अलावा संस्थान के अन्य पदाधिकारी एवं प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित थे।