शिवपुरी। जिले की समस्त जनपद पंचायतों व नगरीय निकाय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना तहत जनसेवा मित्रों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मचारियों के द्वारा घर-घर जाकर लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने व ई-केवायसी करने एवं ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु जागरूक किया गया है। अभी तक जिले में 2 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन प्रक्रिया और ई-केवायसी से संबंधित ऑनलाइन फॉर्म निरंतर भरे जा रहे हैं। इसी क्रम में नारा, लेखन, प्रचार रथ एवं जनसेवा मित्र के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इस हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य भी निरंतर जारी है।
ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र और गांवों में दीवार लेखन के माध्यम से योजना की प्रक्रिया, ई-केवायसी कराने के तौर-तरीकों की जानकारी दी जा रही है।
इसके साथ ही जिले के प्रत्येक विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवा मित्रों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर ग्रामीणों को योजना के प्रति जागरूक करते हुये, ऑनलाइन फॉर्म भरने व ई-केवायसी करने का कार्य लगातार किया जा रहा है।