कलेक्टर द्वारा शहीद मेला की तैयारियों हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

0 minutes, 2 seconds Read
0Shares



शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा राष्ट्रवीर अमर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल शिवपुरी पर 18 एवं 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले शहीद-मेला के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।


कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि 18 अप्रेल को ध्वजारोहण कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा संपादित कराया जायेगा तथा मुख्य अतिथि के ध्वजारोहण पश्चात समस्त उपस्थितजन अपनी श्रद्धांजलि, गार्ड ऑफ ऑनर एवं राष्ट्रगान प्रस्तुति के बाद अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में समाधि स्थल पर पुष्प चढ़ायेंगे।

इसके उपरांत उपस्थित जनसमूह द्वारा समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 18 से 19 अप्रेल 2023 तक जिन कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिये स्वराज संस्थान भोपाल द्वारा सहमति दी जायेगी, उन्हें नगर पालिका परिषद

शिवपुरी, जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सुचारू ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा। अमर शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल शिवपुरी पर 13 से 19 अप्रेल तक पूर्ण सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जायेगी। पूर्व वर्षों की भांति मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी मेला-अधिकारी रहेंगे।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्मारक, समाधि स्थल एवं आसपास के संपूर्ण मैदान की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए। मुख्य मंच (स्टेज) पर सभी अति आवश्यक व्ययवस्थाएं जैसे- तात्याटोपे स्मारक हेतु एवं अन्य अतिथि/स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वागत हेतु पर्याप्त फूल-मालाओं की व्यवस्था, उपस्थित अतिथियाँ, आमजन आदि हेतु पर्याप्त शुद्ध पेयजल व्यवस्था सहित अन्य आवश्यकता व्यवस्थायें भी की जाए।  
18 अप्रैल 2023 को मुख्य कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसमें प्रातः 8 बजे प्रभातफेरी देशभक्ति नारों के साथ निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई तात्याटोपे समाधि स्थल पर पहुंचेगी। इसमें स्वेच्छा से आमजन नागरिक शामिल हो सकेंगे। प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण, गार्ड ऑफ ऑनर एवं राष्ट्रगान किया जाएगा। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा, मुख्य वक्ता का भाषण तथा अमर शहीद तात्याटोपे से संबंधित अस्त्र-शस्त्र एवं चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा। प्रातः 9.30 बजे स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा नगर यात्रा प्रारंभ कर अमर शहीद तात्याटोपे की पालकी का शहर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण किया जाएगा। पालकी के साथ स्थानीय बैंड द्वारा आजादी के तरानों की धुन बजाई जाएगी। रात्रि 7 बजे स्वराज संस्थान भोपाल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम किए जाएगें।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!