शिवपुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित किया गया। इसी क्रम में जिले में नवनियुक्त शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला स्तर पर डाइट शिवपुरी एवं अन्य विकासखण्डों में मॉडल स्कूल अथवा उत्कृष्ट विद्यालयों में आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में नवनियुक्त 982 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने गुरुओं और पहला गुरु माता को हमेशा हृदय में बसा कर रखें। आप लोग भी अपने बच्चों के साथ ऐसा बर्ताव करें कि वह भी आपको अपने हृदय में बनाकर रखें।
उन्होंने कहा की अपने विद्यार्थी जीवन को बनाए रखें, कुछ न कुछ सीखते रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी और बड़ी घोषणा भी की। परिवीक्षा अवधि का मिलने वाला वेतनमान 1 वर्ष बाद ही पूरा वेतन दिए जाने की घोषणा भी की है।
उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष 70 प्रतिशत और अगले वर्ष 100 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सम्मिलित शिक्षकों ने भी प्रदेश के मुखिया का आभार माना है।
उत्कृष्ट विद्यालय करैरा, शासकीय मॉडल स्कूल पिछोर एवं मॉडल स्कूल /सीएम राइस स्कूल खनियाधाना में कुल 303 नवनियुक्त शिक्षक शामिल हुए। जिसमें तहसील करैरा में 69, पिछोर में 142 एवं खनियांधाना में 92 शिक्षक शामिल हुए। उत्कृष्ट विद्यालय करैरा में आयोजित प्रशिक्षण नोडल अधिकारी प्रशिक्षण
चंद्रभान सिंह सोलंकी एवं प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य अरविंद सिंह यादव के कुशल मार्गदर्शन में दिया गया। प्रशिक्षण में 54 प्राथमिक शिक्षक, 06 माध्यमिक शिक्षक, 09 उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने प्रशिक्षण में सहभागिता की। सीएम राईज स्कूल पिछोर में आयोजित कार्यक्रम में 142 नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षण में 119 प्राथमिक शिक्षक, 17 माध्यमिक शिक्षक, 06 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हुए तथा खनियांधाना में 92 नव नियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए।