करैरा । 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु प्रीसिटिंग बैंठक आयोजित
म0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में आगामी
माह 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत कें सबंध में विधुत विभाग एवं अधिवक्तागण के साथ से प्रीसिटिंग बैंठक का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत में न्यायालयो में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण फौजदारी, सिविल, विधुत, हिन्दू विवाह अधिनियम संबंधी प्रकरण, मोटर दुर्घटना, बीमा, चैक बाउन्स के साथ ही बैंक, नगर परिषद के जल कर, सम्पति कर,एवं विधुत के प्रीलिटिगेशन संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जाना है।
उक्त संबध में न्यायालय परिसर करैरा में बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यायाधीश डी0एल0सोनिया द्वितीय जिला न्यायाधीश , प्रदीप कुशवाह प्रथम जिला न्यायाधीश, एम0के0वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सहित विधुत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में न्यायाधीश डी0एल0सोनिया द्वारा विधुत विभाग के अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए व्यक्त किया कि जल्द से जल्द विधुत के धारा 135 रेग्यूलर एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में सूचना पत्र जारी कराए जाकर तामीली कराए जाना सुनिश्चित करे जिससे कि आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण निराकृत हो तथा लोक अदालत के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए क्षेत्र में आगामी लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु भी संबंधित को निर्देशित किया गया।