शिवपुरी। खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट ना हो। इसके लिए मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान कार्यवाही भी की गई। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा
कि यह अभियान लगातार चलना चाहिए। विशेषकर बड़े प्रतिष्ठान की जांच करें। मसाले, खाने-पीने के अन्य पदार्थ की जांच की जाए। मिठाई की दुकान से सैंपल की जांच करें,
जिसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार को भी होना चाहिए। एक संयुक्त टीम बनाकर लगातार कार्यवाही करें और समय-समय पर चलित वाहन से भी जांच करें और मिलावट करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही जुर्माना होना चाहिए।
बैठक में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पवन जैन भी उपस्थित रहे। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने अभियान के दौरान लिए गए सैंपल, जाँच, और कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली।