करैरा। नगर परिषद करेरा का चतुर्थ सम्मेलन आज सोमवार को संपन्न हुआ जिसके एजेंडे में 5 बिंदु थे।
प्रथम बिंदु बजट को लेकर था जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया द्वितीय बिंदु एलम ब्लीचिंग की दरों को लेकर था जिसे लेकर पार्षदों में बहस हुई और ₹6 किलो की एल्बम को ₹12 किलो में ₹10 किलो की ब्लीचिंग को ₹26 किलो में 13 -2 के बहुमत से पास करा दिया गया ।
कचरा वाहन को बहुमत से निरस्त कर दिया गया पिछले कई महीनों से पेंडिंग नामांतरण प्रकरणों को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया
अध्यक्ष महोदया के लिए गाड़ी मंगाने से संबंधित बिंदु को भी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया इस प्रकार सम्मेलन मिलाजुला रहा एलम ब्लीचिंग की दरों का विरोध सिर्फ पार्षद शालिनी सोनी और खुशबू यादव ने किया। नामांतरण प्रकरणों को लेकर चल रहा विवाद भी थम गया पिछले कई महीनों से इन प्रकरणों को लेकर नगर परिषद में खींचतान मची हुई थी।