शिवपुरी। शासन के निर्देशानुसार माह अप्रैल में जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 10, 11 एवं 12 अप्रैल को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
अन्न उत्सव का आयोजन जनप्रतिनिधियों, नोडल अधिकारियों, अन्त्योदय समिति के सदस्यों तथा सतर्कता समिति के सदस्यों, वार्ड प्रभारियों के समक्ष किया जाना है। अन्न उत्सव अवधि में न्यूनतम 25 प्रतिशत परिवारों को राशन वितरण किया जाएगा।
साथ ही अन्न उत्सव के दिनो में हितग्राहियों के मोबाइल सीडिंग तथा Ekye का कार्य भी विक्रेताओं द्वारा किया जाएगा। जिन हितग्राहियों के मोबाइल सीडिंग नहीं हुए वह
अपने परिवार के एक सदस्य का मोबाइल सीडिंग खाद्यान्न प्राप्त करने से पहले कराये जिससे हितग्राहियों को प्रदाय किये गये खाद्यान्न की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो सके।