शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मध्यप्रदेश शासन की 3 वर्ष की उपलब्धियों एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ द्वारा जिले के विकासखण्ड पोहरी के गांव, कस्बों एवं नगरों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
प्रचार रथ ने अब तक विकासखण्ड शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, खनियाधाना, नरवर, करैरा एवं पिछोर क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं नगरों का भ्रमण कर प्रचार प्रसार कार्य किया है।
गतदिवस इस प्रचार रथ ने पोहरी विकासखंड के भाव खेड़ी मचा कला बरखेड़ा देवरीखुर्द, रिजोदा, अमरोदा में भ्रमण किया।
शनिवार को प्रचार रथ द्वारा पोहरी के ग्राम पिपराघाट, उपसिल, लोखरी, भावखेड़ी, अगर्रा, लक्ष्मीपुरा में प्रचार प्रसार किया गया। जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रदेश सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों, लाडली बहना योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए तैयार करवाए गए इस प्रचार रथ द्वारा एलईडी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।