माँ पीताम्बरा वैदिक साधना संस्थान का अभिनव प्रयोग, पांडित्य कर्म के आचार्य और यजमानों के लिए बनाया एक मंच

0 minutes, 1 second Read
0Shares


काशी वनारस। क्या आप पांडित्य कर्म कांड जैसे पूजा पाठ ,यज्ञ हवन, कथा करते है ? क्या आपको कोई पूजा पाठ अनुष्ठान करना है ? यदि आपका उत्तर हा है तो यह खबर आपके लिए है।क्यो की इस खबर में जो जानकारी हम आपको बताने जा रहे है वह आपके लिए महत्वपूर्ण तो हो ही सकती है। जिस तरह से आचार्य व पण्डितो को पांडित्य कर्म कार्य घर बैठे बिना किसी यजमान से संपर्क किए आपके क्षेत्र में मिलेगा,ठीक उसी तरह यजमान यानी कि अनुष्ठान ,पूजा, या कथा कराने के लिए यजमान को घर बैठे ही योग्य आचार्य कथा व्यास मिल सकेंगे।


हाईटेक और संचार साधनों के युग मे अब आपको यजमान और आचार्य एक ही प्लेटफार्म पर मिल सकेंगे और यह नई शुरुआत की है माँ पीताम्बरा वैदिक साधना संस्थान ने जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है और जल्द ही इसका एप्प और वेवसाइड लाइव होगी जिसका उद्घाटन विधिवत होगा।


संस्थान प्रमुख डॉ आचार्य नमोनारायण जी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था जल्द ही आचार्य श्री एप्प और वैदिक साधना वेवसाइड लांच कर रही है जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में है इसके उद्घाटन के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री राम भद्राचार्य जी से भी बात की जा रही है। एप्प और वेवसाइड पर कहा अलग अलग श्रेणी के योग्य आचार्यो की जानकारी होगी तो वही किस पूजा के लिए क्या सामग्री होगी उसका खर्चा कितना होगा या सब भी यजमान देख सकेंगे जान सकेंगे। इसका लाभ सीधा सीधा यजमान को यह होगा कि वह अब उन झंझटों से निजात पा सकेंगे कि उनकी पूजा के लिए कोई उनसे अनर्गल धन तो नही ले रहा तथा वह जिस आचार्य से पूजा करे रहे है उसकी योग्यता पर भी कोई सवाल नही रहेगा और आसानी से वह उपलब्ध ऑनलाइन बुकिंग से उपलब्ध होंगे संस्था उपलब्ध कराएगी।

वही आचार्यो के लिए भी अब इस झंझट से मुक्ति मिलेगी की उन्हें काम नही मिल पा रहा है।कोई भी व्यक्ति या आचार्य इस लिंक पर जाकर वेबसाइड को देख सकता है
लिंक https://vedicsadhna.com/
आचार्य को जुड़ने के लिए एक फार्म भरने होगा जो वेवसाइड पर उपलब्ध रहेगा इसके बाद उनका एक टेस्ट होगा फिर वह संस्था से जुड़ सकेंगे आचार्य का फायदा यह होगा कि उन्हें यजमान से दक्षिणा की कोई बात तय नही करना होगी संस्था इसके लिए सीधे उनके खाते में दक्षिणा राशि भेजा। देश के हर जिलें से 50 विद्वानों को विषयवार इसमें जोड़ा जाएगा।
पर अपना परिचय इस फार्मेट में संस्था को भेज सकते है –
1. नाम
2.गोत्र
3.वर्तमान पता
4.विषय की पारंगता
5. कार्यक्षेत्र का अनुभव
6. फोटो
नियमित कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से यदि  कोई आचार्य एक वर्ष जुड़कर पूर्ण करते है तो उन्हें
1. लाइफ कबर
2.  मडिकल कबर
जैसे बीमा का लाभ भी संस्था की ओर से मिलेगा। संस्थान से जुड़ने के इच्छुक विद्वान आवेदन करने हेतु 8770166855 , 9918161177 दोनों मोवाइल नंबरो पर सम्पर्क कर सकते है।संस्था में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है संस्था का मुख्यालय पंचकोशी रोड, शिवपुर वाराणसी (उ. प्र.) में है।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!