शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जनपद पंचायत शिवपुरी एवं नरवर की ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्य में न्यूनतम प्रगति होने पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिन्हें अपने क्षेत्र में भ्रमण कर योजना की प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत अंदौरा, सुनारी, सिलरा, पीपलखाड़ी, राजपुर एवं ढिगवास में योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षाकृत न्यूनतम प्रगति होने पर उपसंचालक कृषि यू.एस.तोमर तथा जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत गुरावल, इमलिया, बम्हारी, सतनवाड़ाखुर्द, सेवड़ा, सकलपुर, रामपुरधमकन, धोलागढ़ एवं ठेह में योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षाकृत न्यूनतम प्रगति होने पर सहायक संचालक उद्यानिकी एस.एस.कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।