करेरा। मध्य प्रदेश राज्य कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश शासन रमेश चंद्र शर्मा से आज अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के सी पवार के साथ शिवपुरी जिले के अध्यक्ष कांति मोहन बरार ने अतिथि शिक्षक की मांगों को लेकर आज मंत्रालय भोपाल में मुलाकात की।
जिला अध्यक्ष कांति मोहन बरार ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने कहा कि अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर हम शीघ्र ही मुख्यमंत्री महोदय से आप लोगों की बैठक कराएंगे।
आप लोगों की जायज मांगे पूरी कराने में हमारी सरकार और हम कटिबद्ध हैं। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में लाखों की संख्या में अतिथि शिक्षक वर्षों से कार्यरत हैं जो अब ओवर एज होकर बेरोजगार हो गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख रही है तो हम अतिथि शिक्षकों को क्यों अछूता किए हुई है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से शीघ्र मुलाकात कर कुछ ना कुछ हल जरूर निकालेजी, ऐसा आश्वासन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने नेता द्वय को आश्वासन दिया है।