गांव के ही 2 लोगों पर लगाया आरोप दिनारा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत छितीपुर गांव में रात्रि में करीब 1:00 बजे घर में रखी 3 बाइक धू धू कर जल गई। आग की लपटें उठने पर परिवार के लोग जागे बाइक जलती देख आग बुझाने का काफी प्रयास किया,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक गोपीचंद लोधी एवं सत्येंद्र लोधी ग्राम छितीपुर खाना खाने के बाद रात को परिवार सहित सो गए रात में अचानक आग की लपटें उठने लगी तो नींद खुली गई देखा घर के में रखी बाइकों में आग लगी थी चचेरे भाई सत्येंद्र लोधी की बाइक भी जल रही थी।
बताया जा रहा है कि सत्येंद्र का गांव के जीतू लोधी नामक युवक से विवाद चला आ रहा है उसी पर आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं ।