करैरा। मिडिल बोर्ड परीक्षा में तृतीय भाषा के रूप में जिन बच्चो ने संस्कृत भाषा का चयन किया था उनका पेपर 1 अप्रैल को हुआ था वह रद्द कर दिया गया है अब संस्कृत का पेपर पुनः होगा। इसी के साथ 3 अप्रैल को होने बाले प्राइमरी व मिडिल बोर्ड के परीक्षा को भी निरस्त किया गया है। परीक्षा की आगामी तारीखों की घोषणा बाद में कई जाएगी।
जानकारी के अनुशार राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी जिला परियोजना समन्वयको को पत्र क्रमांक 6173 दिनांक 2 अप्रैल को जारी कर इस
आशय की जानकारी दी है कि 1 अप्रैल को संस्कृत का जो पेपर हुआ था गोपनीयता लीक होने से उसे रद्द किया गया है। एक अन्य जानकारी में 3 अप्रैल को महावीर जयंती के अवकाश होने के चलते कक्षा 5वीं एवं 8वीं का पेपर भी निरस्त कर दिया है इनकी अगली तिथि बाद में घोषित होगी।