करैरा। कस्बे के न्यू दयाल मैरिज गार्डन परिसर में 27 अप्रैल से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन को लेकर 3 अप्रेल सोमवार को प्रांगण में भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
भूमि पूजन व ध्वजारोहन कार्यक्रम साध्वी सत्यप्रिया जी द्वारा किया जाएगा। आयोजक मुख्य यजमान जसवंत जाटव अध्यक्ष राज्य पशुधन एवं कुटकुट विकास निगम (केबिनेट मंत्री दर्जा) व उनकी धर्मपत्नी प्रभा देवी है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।