मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्य में बरती लापरवाही
शिवपुरी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरते जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा 4 ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ पात्र महिलाओं को दिए जाने हेतु संपूर्ण जिले में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस अधिकारियों द्वारा लाडली बहना योजना के कार्य की स्थिति जानने हेतु जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत टामकी, ग्राम पंचायत सजाई, ग्राम पंचायत एजवारा, ग्राम पंचायत रामपुरी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए ग्राम पंचायत टामकी सचिव रामकृष्ण लोधी, ग्राम पंचायत सजाई प्रभारी सचिव महेश रघुवंशी, ग्राम पंचायत एजवारा सचिव लाखन सिंह यादव, ग्राम पंचायत रामपुरी सचिव अमोल सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।