शिवपुरी। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के प्रचार प्रसार, पात्र महिलाओं की ईकेवाईसी, आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदाय नहीं किए जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के 10 संविदा पर्यवेक्षको को नोटिस जारी किए हैं। और सेवा समाप्ति की चेतावनी दी है।
जारी कारण बताओ नोटिस में महिला एवं बाल विकास परियोजना खनियाधाना के सेक्टर पिपरा की संविदा पर्यवेक्षक मुस्कान जैन, सेक्टर खनियाधाना क्रमांक 1 की संविदा पर्यवेक्षक शांति एक्का, परियोजना पोहरी के सेक्टर बैराड़ क्रमांक 2 की संविदा पर्यवेक्षक अनीता शर्मा, परियोजना नरवर के सेक्टर चकरामपुर की संविदा पर्यवेक्षक निशा सिकरवार,
परियोजना करेरा के सेक्टर दिनारा क्रमांक 2 की संविदा पर्यवेक्षक भारती शर्मा, सेक्टर दिनारा क्रमांक 1 की संविदा पर्यवेक्षक ममता आर्य,
परियोजना पिछोर के सेक्टर वीरा एवं खोड नीतू गुप्ता,
परियोजना पिछोर के सेक्टर पडोरा की संविदा पर्यवेक्षक प्रमिलेश शर्मा, परियोजना कोलारस के सेक्टर दीघौद की संविदा पर्यवेक्षक विमलेश लक्षकार, परियोजना कोलारस के सेक्टर राई सगुफ्ता खान को सूचना पत्र जारी किए हैं। साथ ही तीन दिवस में अपने शासकीय कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने की निर्देश दिए हैं।