करैरा। प्राचीन गणेश मंदिर भक्त मंडल द्वारा गणेश मंदिर पर रुद्र अभिषेक और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 5 अप्रैल से किया जा रहा है जिसका समापन 12 अप्रैल को होगा।
गणेश भक्त मंडल के सदस्य और श्रीमद्भागवत कथा के मुख्य यजमान नरेश चौरसिया (टेंट वाले) ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को सुबह 8 बजे काली माता मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो कथा स्थल गणेश मंदिर पहुँचेगी।
महुअर नदी के किनारे स्थित प्राचीन गणेश मंदिर पर स्थित भगवान शिव का प्रतिदन रुद्राभिषेक रोजाना सुबह 8 बजे से होगा जिसमें अभिषेक कराने वाले भक्त जुड़ सकते है। यहां नीरज शास्त्री श्रीमद्भागवत का मूल पाठ करेगे। श्रीमद्भागवत कथा के कथा व्यास पं. सुशील कुमार द्विवेदी खड़ीचा बाले होंगे,जिनके मुखारविंद से रोजाना दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का रसा स्वादन भक्तगण कर सकेंगे।गणेश मंदिर भक्त मंडल ने नगर के अधिक से अधिक नागरिकों से इस भागवत कथा और रुद्र अभिषेक में शामिल होकर पुण्यलाभ लेने का आग्रह किया है।