शिवपुरी। जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा जिले में ग्राम पंचायतों के विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए निकाली गई राशि का उपयोग नहीं करने एवं वसूली राशि जमा करने के निर्देशों का पालन न करने पर दो सचिवों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी द्वारा की गई कार्रवाई में पोहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत जरियाकलां के सचिव सुरेंद्र शर्मा वर्तमान में ग्राम पंचायत वेसी में पदस्थ है, को निलंबित कर दिया गया है।
इनके द्वारा जरियाकलां में अपनी पदस्थी के दौरान पर 2011-12 में आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत किया गया था। उस कार्य के लिए 4 लाख रुपए प्रदान किए गए थे लेकिन आज दिनांक तक काम नहीं कराया गया। इस संबंध में पंचायत मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत वसूली प्रकरण क्रमांक दर्ज किया गया था।
इसी तरह ग्राम पंचायत अतवेई के तत्कालीन सचिव नेपाल सिंह वर्मा के विरूद्ध भी 1 लाख 87 हजार 500 रुपये का वसूली आदेश जारी किया गया था लेकिन राशि जमा करने पर निलंबित कर दिया गया है। जिले में पंचायत की राशि निकालने वाले सचिवों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।