शिवपुरी। मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार पत्र के वितरण की कार्यवाही बैतूल जिले में राज्य स्तरीय कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके तहत 3 अप्रैल को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिला एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधि द्वारा पात्र हितग्राहियों की भूमि स्वामी अधिकार पत्रों का बंटन किया जाएगा।
कलेक्टर रवींन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के तहत कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यभारित अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौंपे है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए है कि सभी ग्राम पंचायतों/नगरीय निकायों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने एवं सुनने की व्यवस्था भी जाये। जिसमें जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में विधिवत आमंत्रित किया जाये।
कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम में कार्यभारित अधिकारियों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपने कार्यक्षेत्र में ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने कार्य क्षेत्र में हितग्राहियों को कार्यक्रम में पटवारियों के माध्यम से बुलवाएगें। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में चयनित स्थल पर टीवी स्क्रीन, बैठक, मंच की व्यवस्था करेंगे। संबंधित मुख्य नगर परिषद अधिकारी चयनित स्थल पर साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था करेगे। पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायतवार कार्यक्रम के प्रभारी रहेंगे। जबकि सहायक प्रभारी के रूप में सचिव पंचायत भवन पर टीवी स्क्रीन, बैठक की व्यवस्था करेंगे तथा पटवारी हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लाने का कार्य करेंगे।