शिवपुरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन की समीक्षा की। उन्होंने विद्युत विभाग, पीएचई, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा जिला पंचायत सीईओ को भी निर्देश देते हुए कहा विकास और निर्माण कार्य के बारे में जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों द्वारा जो जानकारी मांगी जा रही है वह सभी अधिकारी समय पर उपलब्ध कराएं।
उन्होंने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र के सर्वे के संबंध में भी निर्देश दिए।
ओलावृष्टि के कारण जो गांव प्रभावित हुए हैं। किसानों को फसल क्षति हुई है। उसका सर्वे जल्द पूरा किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलना चाहिए।
प्रभारी मंत्री ने लाडली बहना योजना के बारे में भी जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ने लाडली बहना योजना के संबंध में जिले में की गई तैयारियों के बारे में बताया। 25 मार्च से इस योजना के फॉर्म भरे जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि एक ईकेवाईसी पूरी तरह निशुल्क है यदि कहीं पैसे मांगने की शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करें। योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और पात्र महिला हितग्राहियों के आवेदन भरवाए ।
प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रदेश सरकार द्वारा 3 वर्ष में किए गए कार्य उपलब्धियों और शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए रथ जिले के सभी विकास खंडों में भ्रमण करेगा। प्रभारी मंत्री ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।