करैरा। अनाज मंडी प्रांगण में मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 26 मार्च को किया जाएगा ।इसी के साथ पूर्व में किए गए परीक्षण में जिन मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण किया गया था उनको चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।
सेवार्थ जन कल्याण समिति ग्वालियर मध्य प्रदेश तथा रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में उक्त कारी पूर्व की भांति ही संपन्न होगा। मोतियाबिंद हेतु चयनित मरीजों को बस द्वारा ग्वालियर लाया जाएगा 26 मार्च की शाम एक मरीज रतन ज्योति नेत्रालय के द्वारा निर्धारित स्थान पर रोके जाएंगे। 27 मार्च को प्रातः 1:00 का शल्य चिकित्सा के पश्चात लेंस प्रत्यारोपण होगा मरीजों के निशुल्क भोजन नाश्ता चाय ठहरने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी। मरीजों के साथ कोई भी परिजन अपने स्वयं के व्यय पर आ जा सकते हैं। ग्वालियर आना चाहे तो उनको अपने साधन से आना होगा । ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। यदि किसी मरीज को मोतियाबिंद नहीं है परंतु चश्मे की आवश्यकता है तो उनको भी परीक्षण पश्चात , उसी स्थान पर चश्मे निशुल्क दिए जाएंगे।