करैरा। बी.टी. पब्लिक स्कूल, बदरवास के 120 बच्चों तथा 15 शिक्षको ने शैक्षणिक टूर के तहत आर टी सी करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कैंप परिसर का भ्रमण कियाl इस भ्रमण के दौरान छात्रों के लिए हथियार प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गयाl
हथियार प्रदर्शनी में छात्रों के लिए 81 एम एम मोटर, मोटर मशीन गन, ग्रेनेड,एके-47 तथा ब्रेटा जैसे हथियार छात्रों को दिखाए गए l बच्चों को आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग के तरीकों, उनमें प्रयोग होने वाले उपकरणों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई lबच्चों द्वारा रॉक क्लाइंबिंग भी की गईl सुरिंदर खत्री , उपमहानिरीक्षक द्वारा अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें आश्वासन दिया इस प्रकार का आयोजन बच्चों के लिए भविष्य में भी आई टी बी पी, आरटीसी करेरा द्वारा किया जाता रहेगा l स्कूल संचालक घनश्याम शर्मा द्वारा बच्चों के लिए किए गए इस आयोजन के लिए उपमहानिरीक्षक, आरटीसी करेरा का धन्यवाद किया l इसके साथ ही उन्होंने स्वरचित पुस्तक भी उपमहानिरीक्षक को भेंट कीl कार्यक्रम के अंत में सुरेंद्र खत्री द्वारा स्कूल डायरेक्टर घनश्याम शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया l