करैरा।आरटीसी करेरा में आधार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 283 प्रशिक्षणार्थियों के लिए इंटर प्लाटून वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया l
इस प्रतियोगिता में प्लाटून स्तर की कुल 12 टीमों ने भाग लिया जिसका फाइनल मैच आज बैच 2 की प्लाटून 2 तथा बैच 4 की प्लाटून 3 के मध्य खेला गया जिसमें बैच 4 की प्लाटून 3 विजय रही। विजयी टीम के कैप्टन सिपाही कुणाल सिंह एवं उनकी टीम को संस्थान प्रमुख सुरिंदर खत्री, डीआईजी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई तथा खिलाड़ियों को भविष्य में भी खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया ताकि बल के जवान आने वाले समय में खेलों के क्षेत्र में और अच्छा प्रदर्शन कर, बल एवं देश का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर द्वितीय कमान
शशांक गुणवंत भी उपस्थित थे ।