करैरा चैत्र नवदुर्गा में होने बाले राम भजन सप्ताह की समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया ।
राम भजन सप्ताह 109 वां वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन में अध्यक्ष पद हेतु पंडित शशि भूषण तिवारी (बल्लू नेताजी) , सचिव विनीत दुबे (जुडिशियल) , कोषाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी (एडवोकेट) को वर्ष 2023_2024 चुना गया। सभी चुने गए पदाधिकारियों के लिए बहुत बहुत बधाई समाज व उनके इष्टमित्रों ने दी।