सड़क पर उतरी कांग्रेस, कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाया वॉटर कैनन, जमकर झूमाझटकी

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भोपाल में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया।राजधानी के जवाहर चौके से शुरु हुए प्रदर्शन में पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन के ओर बढ़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोशनपुरा चौराहे पर रोकने की कोशिश की।

इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की अगुवाई में बेरिकेड्स पर चढ़ गए और पुलिस के लगाए गए पहले बेरिकेड्स को तोड़ दिया और आगे बढ़े। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस के लगाए गए दूसरे बैरिकेड्स पर चढ़ गए हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी पुलिस के बैरिकेड्स पर चढ़ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लगातार हंगामे के बाद पुलिस ने पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदड़ने की कोशिश की इसके बाद पहले वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर पीछे धकलने की कोशिश की। इस दौरान पुलिसकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई। झूमाझटकी के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई। प्रदर्शन के बीच पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!