शिवपुरी।फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकृष्ण पुरम कॉलोनी में निवासरत शिक्षक राजीव श्रीवास्तव का शव बरुआसागर थाना क्षेत्र में बेतवा नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 8 मार्च के दिन राजीव श्रीवास्तव अपने घर से पुरानी शिवपुरी में मित्रों के साथ होली मनाने की बात कहकर निकला था, इसके बाद राजीव श्रीवास्तव का मोबाइल बंद आ रहा था और आज उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बेतवा नदी किनारे पुलिस ने बरामद किया है।