करैरा। आरटीसी करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में आज रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम से मनाया गया l आज का यह त्यौहार सुरेंद्र खत्री, उपमहानिरीक्षक आरटीसी करेरा ने संस्थान में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं के साथ मिलकर मनाया l प्रशिक्षुओं ने उन्हें गुलाल लगाया वहीं उन्होंने भी पानी की बछौर डाल कर उन्हें खूब भिगाया l उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों , अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों तथा प्रशिक्षुओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशिक्षुओं की आइटीबीपी में यह पहली होली हैl
जीवन में कोई भी पहला काम हमेशा याद रहता हैl इसलिए यह रंगों का त्योहार होली भी आपको हमेशा याद रहेगी l इस त्यौहार का मतलब हमें आपस में प्रेम भाव से रहना है तथा कभी भी एक दूसरे के प्रति दुर्भावना को अपने मन में नही लाना है l प्रशिक्षुओं ने उपस्थित अधिकारियों श्री शशांक गुणवंत, द्वितीय कमान, श्री दिनेश नेगी, उप सेनानी,श्री मनीष गौतम उप सेनानी, श्री चंद्रशेखर, सहायक सेनानी, श्री दीदार शेख सहायक सेनानी, श्री विजेंद्र सिंह, सहायक सेनानी को गुलाल लगा कर उनके साथ होली पर्व मनाया तथा नाच गाकर बहुत आनंद लिया। संस्थान का पूरा परेड ग्राउंड होली के उड़ते हुए रंग बिरंगे रंगों से बहुत ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था l