करेरा।जनपद पंचायत करेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत दिनारा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें 14 जोड़े हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव,जिला पंचायत सदस्य अनारी लोधी, ग्राम पंचायत दिनारा की सरपंच अंजली आदिवासी, स्थानीय जनप्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, जनपद सदस्य नीटू दुबे, मोनू परिहार जनपद सदस्य मिट्टी पाल,जनपद पंचायत करेरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ब्रह्मेंद्र गुप्ता, तहसीलदार अजय परसेडिया,थाना प्रभारी रामराजा तिवारी,समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी संदीप शर्मा, पंचायत निरीक्षक बलवंत कदम सहित अन्य जनपद सदस्य, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण जोड़ों के परिजन मौजूद थे।सभी जोड़ों को 11000 रु का चेक, वा 38 हजार रु का सामान जिनमे चांदी के आभूषण,पलंग रजाई गद्दा तकिया, 6 कुर्सी टेबल सहित अन्य उपहार का सामान भेट किया गया। सभी जोड़ों के परिजनों को भोजन भी दिया गया।