सांसद डॉ.के.पी.यादव दिखाएंगे हरी झंडी
शिवपुरी। कोरोना काल में कोलारस स्टेशन पर बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर कोलारस वासी बहुत लंबे समय से मांग कर रहे थे, जिसे लेकर क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी.यादव ने रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात कर क्षेत्र की मांग को प्रमुखता से रखा तथा तत्काल कोरोना काल मे बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को बहाल करने के आदेश रेलवे विभाग द्वारा जारी किये गए।
रेलवे से जारी आदेश के अनुसार गाड़ी क्रमांक 12197 ग्वालियर-भोपाल,11125 रतलाम-ग्वालियर,14317 इंदौर- देहरादून,19811 कोटा-इटावा, 21125 रतलाम-भिंड,12198 भोपाल-ग्वालियर,11126 ग्वालियर-रतलाम,14318 देहरादून-इंदौर,19812इटावा- कोटा,21126 भिंड-रतलाम ट्रेनों के स्टॉपेज को कोलारस स्टेशन पर बहाल किया गया है।
इसी तारतम्य में 6 मार्च को गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर- भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रातः 8:29 बजे पर कोलारस पर रुकेगी जिसे सांसद के.पी.यादव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इसी ट्रेन में बैठ कर बदरवास तक जाएंगे क्योंकि इस ट्रेन के स्टॉपेज कोलारस एवं बदरवास दोनो स्थानों पर हुआ है इसलिए क्षेत्र के नागरिकों में हर्ष की लहर है।