भोपाल। प्रदेश और देश के अलग अलग इलाके से आए थे यादव समाज के लोग देश के लिए लड़ाई लड़ने वाले लोग ही मंच पे थे।रोशन पुरा मार्ग MVM कालेज के पास था कार्यक्रम हुआ।
इस जन जागृति रैली में बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर प्रदीप यदु एवं रेजांगला युद्ध के विजेता दादाजी एवं अन्य रिटायर्ड कैप्टन, मेजर, सूबेदार, नायक सूबेदार,हवलदार, सिपाही आदि इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विधायक सचिन यादव, गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर यादव, सागर पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, छतरपुर से पूर्व मंत्री ललिता यादव, झाँसी से पंजाब सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख बबीना, वीर अहीर निर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव सेसई योगेंद्र मंडलोई, मनोज यादव, दतिया से दामोदर यादव, सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद तथा मंच व्यवस्था सतीश फौजी, केदार यादव फौजी, रणवीर यादव ने देखी।