करेरा। नगर के वार्ड 6 के निवासी भोगीराम बाबू जो कि रजिस्टार ऑफिस में कार्यरत थे बीती रात से अचानक लापता हो गए है। परिजनों ने इनकी तलाश भी की लेकिन कोई जानकारी नही लग सकी। परिजनों ने इनकी गुमशुदगी की सूचना भी पुलिस को दी है इसी के साथ आमजन से आग्रह किया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में कोई जानकारी मिले या यह मिले तो सूचना मोवाइल नम्बर 7415199290 , 9713252020 पर सूचना कर दे।
