टीकमगढ़। प्रदेश के मंंत्री विश्वास कैलाश सारंग की कार का देर रात टीकमगढ़ से भोपाल लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गई। डिवाइडर से कार टकराने से यह हादसा हुआ इस भयानक हादसे में मंत्री सारंग बालबाल बचे। हादसे के वक़्त मंत्री सारंग परिवार के साथ थे। विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होकर भोपाल लौट रहे थे मालथौन के आगे अचानक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी का एक्सल और रिम टूट गया। करीब दो सौ मीटर तक गाड़ी घिसटती चली गई। इस घटना में मामूली चोट आई है। सुबह 5 बजे क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने पहुंचाया गया।
